Virender Sehwag suggests ICC, how to make cricket part of Olympics | वनइंडिया हिंदी

2017-11-23 4

Virender Shewag has always shown keen interest towards any issue related to cricket or society. Recently he was found suggesting ICC how cricket can be part of Olympic. Viru asked ICC to go to those places where cricket is not known and to organize some matches. Along with this ICC have only 12 permanent members, which is not enough to be part of Olympic, we need to add on more permanent members and to involve more teams and Nation in the game of Cricket, Virendra added. What else he said find out in this video.

पूर्व विफोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग कभी भी खेल पर या सामजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने और सलाह मशवरा करने से पीछे नहीं हटते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी विरुपन्ती दिखाई है. दरअसल बीते कुछ समय से यह बात चली आ रही है कि आख़िर कैसे क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल किया जाए. इसपर बात करते हुए सहवाग ने कहा कि जरूरी है कि ICC इस ख्वाब को पूरा करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा देशों को इस खेल से जोड़े, उन्होंने और क्या कहा, जाने इस वीडियो में.